How To Choose a DSLR Camera

by - June 30, 2020

How to Choose  a DSLR Camera


Dslr Camera


आज के समय मैं हर किसी को फोटोग्राफी का शौक होता है हर कोई चाहता है की उनके पास एक कैमरा हो जिससे वे  बेहतरीन फोटो ले सके ।आज कल अच्छे Smart Phones से भी उम्दा फोटोग्राफी की जा सकती है, परन्तु Mobile Phones, Camera का विकल्प नहीं है। कैमरा खरीदते वक्त कुछ बातो का ध्यान जरूर दे। ............................



1:- बजट 


Budget



कैमरा खरीदने के लिए सबसे जरुरी होता है बजट और ये हर किसी का अलग अलग होता है। आप कुछ एक दो सालो मैं आये कोई भी कैमरा खरीद सकते है क्यूकी इनके इमेज सेंसर काफी अच्छे है। पर आपके बजट का कुछ हिस्सा कैमरा के एस्सेसरीज खरीदने मैं लग सकता है जैसे - बैग, ट्रायपोट , बैटरी , मेमोरी कार्ड, यूवी फ़िल्टर , आदि लेने मैं भी लग सकता है। मेरे हिसाब से अगर आप कोई कैमरा लेते है  उसके साथ एक मिनिमम 50 mm तक का लेंस ले नहीं तो आप कैमरा का पूरा मजा नहीं  ले पाएंगे।अगर  आपको कोई कैमरा  लेना ही है तो अगर आपका बजट कितना भी हो आप वही कैमरा ले जिसे  आप आसानी से Carry कर सके क्यूकि आप अगर फोटोग्राफी के शौकीन है तो आपको फोटोग्राफी का मौका कभी भी कही भी मिल सकता है।

2:- आपको कैमरा क्यों लेना है 


Why u need a camera

आपको कैमरा फोटोज क्लिक करने के लिए चाहिए , आपको वीडियो शूट करने के लिए चाहिए। आप घरेलू माहौल व परिचितों की फ़ोटो लेना चाहते हैं? क्या आपको प्राकृतिक दृश्यों की फ़ोटो लेना अच्छा लगता है? क्या आप अधिकतर इन्डोर फ़ोटोग्राफ़ी ही करेंगे? क्या आप वन्य जीवों तथा पक्षियों की फ़ोटो लेना चाहते हैं? 
आपको कैमरा मैं Image  quality से मतलब है या Feature से अगर आपको Image Quality ही चाहिए तो आप कोई भी low लाइट परफॉर्मेंस का  कोई भी कैमरा ले सकते है।  और अगर आपको feature से मतलब है आप आउटडोर शूटिंग करते है आपको ऑटोफोकस टचस्क्रीन और wifi फीचर हो जिससे आप अपने फाइल अपने compter या मोबाइल मैं  ट्रांसफर कर सकते है। तो आपको उस हिसाब से आपको DSLR चुनना होगा।  

3:- मेगापिक्सेल 


Megapixel

अब बात आती  है की कितने मेगापिक्सेल का कैमरा ले वैसे आज कल ज्यादातर  लोग अपने फोटोज को Social Media या Websites मैं Share करते है जिसके लिए आपको ज्यादा मेगापिक्सेल के कैमरा की जरूरत  नहीं  होती आप 12 - 20 मेगापिक्सेल तक का कैमरा ले सकते है। जिनसे ली गई फोटोज को अगर आप किसे भी  स्मार्ट टीवी पर देखेंगे तो  एकदम बेहतरीन लगेंगे 



4:- इमेज सेंसर 


Image Sensor


अब आते  है सेंसर पर की आपको कोंन सा सेंसर लेना है।  image sensor कैमरा का मैन पार्ट होता है जिसमे लेंस के द्वारा लाइट पड़ती है और Image बनती है।  full frame सेंसर या क्रॉप सेंसर।  फुल फ्रेम सेंसर सबसे बड़ा सेंसर साइज  होता है कैमरा मैं  और उससे थोड़ा छोटा क्रॉप सेंसर होता है  और सबसे छोटा माइक्रो सेंसर होता है। अब आप सोचेंगे की आपको किस सेंसर का कैमरा ले।  अगर आप लौ लाइट मैं शूट करते है या आपको एंगल ऑफ़ व्यू वाइल्ड चाहिए तो आप को फुल फ्रेम का इमेज सेंसर कैमरा लेना चाहिए। क्रॉप इमेज सेंसर आप को तब लेना चाहिए जब आपको ज्यादा फोकल लेंथ और आप ज्यादा वाइल्ड लाइफ मैं  शूट करते है तो तब आप क्रॉप सेंसर कैमरा ले सकते है। 


5:- किस Company का कैमरा ले। ......


.
Which Company Camera Buy

अब बात आती है की कौन से कंपनी का कैमरा ले Nikon , Canon , या Sony कौन  सी कंपनी बेहतर है। ये सरी कम्पनिया कैमरा बनाने के मामले मैं बेहतरीन है इन सभी कम्पनियो अपने प्रोडक्ट को सबसे बेहतर बनाने और रेस मैं आगे निकलने को होड़ है। अगर कोई कंपनी कोई नयी टेक्नोलॉजी लती है तो दूसरी कंपनी वही टेक्नोलॉजी या उससे बेहतर टेक्नोलॉजी अपने कैमरा मैं लाने  की कोशीश  मैं  लगे रहते है।  तो यह बोलना की कोई एक कंपनी बेहतर है थोड़ा मुश्किल है।  पर कुछ बाटे है जो मैं आपको बताना चहूंगा।  Cannon के मुकाबले निक्कोंका Menu system ज्यादा आसान  हैं पर कैनन का सबसे बड़ा एडवांटेज यह है के cannon के लेन्सेस आपको किसी भी city मैं रेंट पर ले सकते है ये कोई जरुरी नहीं है की आपको सरे  खरदने ही है आप रेंट मैं  भी लेंस ले सकते है। canon का डूअल ऑटोफोकस सिस्टम किसी और कंपनी के ऑटो फोकस से काफी बेहतरीन है। बात अगर Sony के camera के करे तो सोनी के लेन्सेस Nikon और Canon के लेन्सेस से कई ज्यादा महंगे है।

अगर आप कैमरा लेने की सोच रहे है तो इन बातो को ध्यान मैं रखे।

अगर आप Beginner Photographer है तो आप हमारा  The Best Camera to Buy for a Beginner Photographer? आर्टिकल पढ़ सकते  है। 

कुछ बेस्ट DSLR Cameras की लिस्ट आपको दे रहे है। Full Details की जानकारी के लिए क्लिक करे   ..............................


You May Also Like

0 Comments

Email Subscriptions

Enter your email address:

Delivered by FeedBurner

Pages

featured posts