How To Choose a DSLR Camera
How to Choose a DSLR Camera
आज के समय मैं हर किसी को फोटोग्राफी का शौक होता है हर कोई चाहता है की उनके पास एक कैमरा हो जिससे वे बेहतरीन फोटो ले सके ।आज कल अच्छे Smart Phones से भी उम्दा फोटोग्राफी की जा सकती है, परन्तु Mobile Phones, Camera का विकल्प नहीं है। कैमरा खरीदते वक्त कुछ बातो का ध्यान जरूर दे। ............................
1:- बजट
2:- आपको कैमरा क्यों लेना है
3:- मेगापिक्सेल
अब बात आती है की कितने मेगापिक्सेल का कैमरा ले वैसे आज कल ज्यादातर लोग अपने फोटोज को Social Media या Websites मैं Share करते है जिसके लिए आपको ज्यादा मेगापिक्सेल के कैमरा की जरूरत नहीं होती आप 12 - 20 मेगापिक्सेल तक का कैमरा ले सकते है। जिनसे ली गई फोटोज को अगर आप किसे भी स्मार्ट टीवी पर देखेंगे तो एकदम बेहतरीन लगेंगे
4:- इमेज सेंसर
5:- किस Company का कैमरा ले। ......
अब बात आती है की कौन से कंपनी का कैमरा ले Nikon , Canon , या Sony कौन सी कंपनी बेहतर है। ये सरी कम्पनिया कैमरा बनाने के मामले मैं बेहतरीन है इन सभी कम्पनियो अपने प्रोडक्ट को सबसे बेहतर बनाने और रेस मैं आगे निकलने को होड़ है। अगर कोई कंपनी कोई नयी टेक्नोलॉजी लती है तो दूसरी कंपनी वही टेक्नोलॉजी या उससे बेहतर टेक्नोलॉजी अपने कैमरा मैं लाने की कोशीश मैं लगे रहते है। तो यह बोलना की कोई एक कंपनी बेहतर है थोड़ा मुश्किल है। पर कुछ बाटे है जो मैं आपको बताना चहूंगा। Cannon के मुकाबले निक्कोंका Menu system ज्यादा आसान हैं पर कैनन का सबसे बड़ा एडवांटेज यह है के cannon के लेन्सेस आपको किसी भी city मैं रेंट पर ले सकते है ये कोई जरुरी नहीं है की आपको सरे खरदने ही है आप रेंट मैं भी लेंस ले सकते है। canon का डूअल ऑटोफोकस सिस्टम किसी और कंपनी के ऑटो फोकस से काफी बेहतरीन है। बात अगर Sony के camera के करे तो सोनी के लेन्सेस Nikon और Canon के लेन्सेस से कई ज्यादा महंगे है।
अगर आप कैमरा लेने की सोच रहे है तो इन बातो को ध्यान मैं रखे।
अगर आप Beginner Photographer है तो आप हमारा The Best Camera to Buy for a Beginner Photographer? आर्टिकल पढ़ सकते है।
0 Comments