What Is Camera ISO ?

by - July 22, 2020

फोटोग्राफी मे ( ISO ) या कैमरा ISO क्या होता है ?




फोटोग्राफी मैं Image का Bright या Dark होना Exposure पर निर्भर करता हैं। इस Exposure को निर्धारित करने वाले तीन  Points होते हैं।

(i) :-  Lens Aperture


(iii) :- ISO

इनको Exposure Triangle कहते है। इनकी मदद से आप अपनी जरूरत के हिसाब से Camera मैं Exposure सेट कर सकते है। ISO फोटोग्राफी  के तीन Points  मे से एक है और यह आपकी Image पर बड़ा प्रभाव डालता है। कैमरा ISO आपकी Image को कैसे प्रभावित करता हैं ? इस लेख मैं  हम आपको इसकी पूरी जानकारी देंगे तथा आपको समझाएंगे कि सर्वोत्तम संभव परिणामों के लिए इसका प्रभावी ढंग से उपयोग कैसे किया जाए कृपया लेख को अंत तक पढ़े। ............



ISO क्या होता है?


camera ISO

बहुत ही आसान शब्दो मे, ISO बस एक कैमरा Setting हैं जो एक तस्वीर को Bright  और Dark करती हैं।  जैसे ही आप अपना ISO बढ़ाते हैं, आपकी तस्वीर Bright होती जाएगी।  इसी कारण से , ISO आपको Darker Environments मैं Image Capture करने मैं मदद करता हैं, मगर अगर आप ISO को बहुत अधिक मात्रा मैं  किसी Image मैं बढ़ाते है तो उसमे Grains दिखाई देने लगते है ,जिसे Noise के रूप मैं भी जाना जाता हैं। इसलिए जरूरत के हिसाब से ही ISO का इस्तेमाल करे।



फोटोग्राफी मैं ISO का महत्व


ISO Value

पुराने फिल्म रील वाले कैमरे मे जो काम फिल्म करती थी वही काम Digital कैमरे मैं उसका Sensor करता है। Sensor कैमरे के अंदर उसके सबसे पीछे हिस्से मैं होता है। लेंस से होकर कैमरे के अंदर आने वाली Light Sensor तक पहुचता है। Camera ISO उसके Sensor की Light सेंसिटिविटी हैं। हर कैमरे मैं ISO Values की एक अलग Range होती है ( जिसे कभी-कभी ISO Speeds कहा जाता हैं ) जिसका आप उपयोग कर सकते है। 

  • ISO 100 ( low ISO )
  • ISO 200
  • ISO 400
  • ISO 800
  • ISO 1600
  • ISO 3200
  • ISO 6400 ( high ISO )


जब आप अपनी ISO स्पीड को डबल करते है, तो आप फोटो की Brightness को डबल कर रहे है।  तो , ISO 400 पर  एक फोटो ISO 200 की तुलना मैं डबल Bright होगी, जो ISO 100 की तुलना मैं डबल Bright होगी। हर डिजिटल कैमरा सेंसर का मिनिमम  और मैक्समुम  ISO  Number निर्धारित होता है। इसी रेंज के अंदर अपनी जरूरत के हिसाब से अपने कैमरे मे फोटो के लिए ISO सेट कर सकते है।



Basics Of ISO



अगर हमे Low Light मैं कोई फोटो लेना है तो हमे ISO Value High  रखनी होगी और अगर दिन के उजाले मै लेनी हो तो Low ISO Value पर शूट करना चाहिए

 

Low ISO कब रखे 





कोशिश करे हमेशा जितने कम से कम ISO मे पिक्चर ले पाए उतना अच्छा 100 ISO दिन के उजाले के लिए एक परफेक्ट ISO रीडिंग है और रत को शूट करने के लिए 400 ISO उचित है।

 

High ISO कब रखे


High ISO


जब   कभी हम घर के अंदर शूट कर रहे होते है तब हमे Flash के बिना ही हम  ISO को बढ़ा का शूट करना बेहतर होगा। लेकिन जब भी हम High ISO मैं फोटो क्लिक करते है तो फोटो मै Noise की मात्रा भी बढ़ जाती है। जिससे फोटो मे डिटेल्स भी कम कैप्चर होते है। लेकिन New मॉडल DSLR कैमरो के Image Sensor की तकनीक अब इतनी Advance हो चुकी है कि ISO 2000-3200 रखकर भी आप काम लायक फोटो पा  सकते है। फिर भी आपकी कोशिश होनी चाहिए की कम से कम ISO मै ही फोटो क्लिक करे।



Auto ISO कब रखे


Auto Iso


 ISO को सेट करना काफी कफ्यूज्ड लगता है  Auto ISO एक बेहतरीन विकल्प हो इस सेटिंग की खास बात यह है की ये खुद ही लाइट की स्थिति  को देख कर अपने आप ही सेट हो जाता है
कैमरा का एक Base ISO होता है जो आम तौर पर 100 या 200 होता हैं। महंगे नए DSLR Modals मे Base ISO 50 तक भी होता है। कैमरे के Base ISO पर बिना Noise या Grain वाली सबसे सुन्दर डिटेल्स वाली तस्वीर बनती हैं

You May Also Like

0 Comments

Email Subscriptions

Enter your email address:

Delivered by FeedBurner

Pages

featured posts